Monday, April 29th, 2024

ग्रामीण कृषि विस्तार और विकास अधिकारी एग्जाम में दर्ज हुए तीन दर्जन आब्जेक्शन

भोपाल

व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने दस और 11 फरवरी को कृषि विभाग की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) की परीक्षा कराई है। तीन पाली की परीक्षा में तीन दर्जन से ज्यादा आपत्तियां दर्ज की गई हैं। परीक्षा में गडबडी की आशंका को लेकर सीएम हेल्पालइन और व्यापमं में शिकायतें दर्ज हो रही हैं।

कृषि विभाग की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) की परीक्षा में काफी गडबडी हुई है। तीन पाली में हुई परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर तीन दर्जन से ज्यादा आपत्तियां दर्ज हुई हैं। उम्मीदवारों ने आपत्तियों के साथ उचित तर्क दिए हैं। अब व्यामपं की 'की कमेटी' उम्मीदवारों के तर्क को देखकर व्यापमं को रिपोर्ट देगी। इसके बाद फाइनल रिजल्ट तैयार किए जाएंगे। परीक्षा में हुई गडबडी की शिकायतें सीएम हेल्पाइन में लगातार दर्ज हो रही हैं। वहीं व्यापमं में शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं।

शिकायतों में व्यापमं में दोबारा से फजीवार्डा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। क्योंकि परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों को 200 में से 175 से 195 तक अंक मिल रहे हैं। जबकि उक्त उम्मीदवारों के दसवीं, बारहवीं और यूजी-पीजी में ज्यादा अच्छे अंक नहीं मिले हैं। जबकि स्कूल और कालेजों में टापर रहने वाले उम्मीदवार पात्रता तक हासिल नहीं कर सके हैं। व्यापमं की परीक्षाओं का कठिन स्तर तीस फीसदी तक रहा है, जो एमपीपीएससी की परीक्षाओं में होता है। इसके बाद भी फजीवार्डा के तहत कमजोर विद्यार्थी अच्छे अंक हासिल कर चुके हैं। उम्मीदवारों ने मांग की है कि संलिप्त विद्यार्थियों के सोशल मीडिया के अकाउंट्स, कॉल रिकॉड की जांच कराई  जाए तथा परीक्ष केंद्र संबंधित डाटा सीसीटीवी और सर्विस रिकार्ड को जांच के लिए सुरक्षित रखा जाए। सी सैट को हटाया जाए।

फजीवार्डा करने वालों के नाम हुए सार्वजनिक
शिकायतों में शिवकुमार शर्मा 21098912 सी-सैट 98 और कृषि 97 कुल 195, मनीष शर्मा 21099015 सी-सैट 96 और कृषि 98 कुल 194, जितेन शर्मा 21098203 सी-सैट 92 और कृषि 97 कुल 189, रविंद्र शर्मा21099588 सी-सैट 94 और कृषि 94 कुल 188, निवेश शर्मा 21098874 सी-सैट 96 और कृषि 92 कुल 188, दीपक कुमार पिपल 21099762 सी-सैट 91 और कृषि 93 कुल 184, दीपक रावत 21098597 सी-सैट 81 और कृषि 94 कुल 175,  संजय शर्मा 21098892 सी-सैट 84 और कृषि 89 कुल 173 और बलराम त्यागी 21098194  कुल 190 के नाम सामने आए हैं।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

9 + 13 =

पाठको की राय